इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Stucred App Se Loan Kaise Le इसके बारे में बताने वाले हैं। इस ऐप की मदद से आप बिना किसी इंटरेस्ट रेट के अपने कॉलेज आईडी पर लोन ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसकी मदद से आप शिक्षा, व्यक्तिगत जरूरतों, किताबें, पॉकेट मनी और अन्य कामों के लिए ₹1000 से लेकर ₹10000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
जिस तरह आप Stucred App से लोन ले सकते हैं, उसी तरह आपको Google Play Store पर कई Online Loan Apps मिल जाएंगी। Google Play Store पर कई ऐसी Apps उपलब्ध हैं जो आपको एजुकेशन लोन प्रदान करती हैं। इन Loan Apps के जरिए आप लोन लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं
Punjab National Bank Personal Loan Apply
Stucred App Kya Hai
Stucred App एक Student Loan Application है जिसके माध्यम से कॉलेज के स्टूडेंट, इंस्टिट्यूट, टेक्निकल कोर्स करने वाले छात्र अपनी पर्सनल जरुरतों के लिए केवल कॉलेज आईडी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। Stucred ऐप भारत में सबसे भरोसेमंद रियल-टाइम स्टूडेंट क्रेडिट ऐप है। यह ऐप क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करके स्टूडेंट्स को लोन प्रदान करता है।
Stucred App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
Stucred App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कॉलेज आईडी
- स्टूडेंट आईडी
- सेल्फी
Stucred App से लोन लेने की पात्रता
Stucred App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:
- आप भारत के नागरिक हों।
- आपकी आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आपके पास KYC Documents जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि होने चाहिए।
- आपके पास एक स्टूडेंट आईडी होनी चाहिए।
Stucred App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है?
Stucred App से लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट रेट नहीं देना होता बल्कि स्टूडेंट लोन के लिए आपको 6% प्रोसेसिंग फीस देनी होती है और आपको GST चार्ज भी नहीं देना होता है।
इस प्रकार, Stucred App एक विश्वसनीय विकल्प है जिससे आप बिना किसी ब्याज के शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Stucred App Se Loan Kaise Le
Stucred App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले Google Play Store से StuCred App डाउनलोड करें और अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
- ऐप ओपन करें और अपना नाम, पासवर्ड, कॉलेज का नाम, ईमेल आदि जानकारी सबमिट करें।
- ईमेल के माध्यम से आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उस OTP को सबमिट करें।
- अपने कोर्स डिटेल भरें जैसे BA, MA, B.Tech, M.Tech आदि।
- अपना वर्तमान सेमेस्टर और कोर्स शुरू करने का साल चुनकर सबमिट करें।
- अपने मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करें।
- Sign Up सफल होने के बाद Get It 1 Min Loan ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपनी पर्सनल डिटेल भरें और आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि को वेरीफाइ करें।
- अपनी सेल्फी अपलोड करें।
- Student Authentication, College Document Authentication डिटेल सबमिट करें। UPI ID दर्ज करें।
- जैसे ही आपका लोन अप्रूव होता है, तुरंत आपकी लोन राशि आपको मिल जाएगी।