PM Awas Yojana Apply Online 2024 – देश के बेघर नागरिकों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का शुरूआत किया गया है। इस योजना के माध्यम से बेघर लोगों को घर बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बताया गया है।
यदि आप भी भारत के रहने वाले ऐसे नागरिक हैं। जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है या फिर कच्चा मकान में रह रहे हैं। तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। जैसा कि आप सभी को पता है। कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। तो यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसमें ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू किया गया है। आप सभी इस योजना के लिए पत्रताओं को पूरा करके मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने वाले सभी लाभार्थी जो इसके पात्रता को पूरा करेंगे उन्हें पूरा पूरा लाभ दिया जाएगा।
पीएम आवास योजना क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया था। इस योजना का नाम पहले इंदिरा गांधी आवास योजना था। जिसे बदलकर पीएम आवास योजना कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से पक्का मकान बनवाने के लिए देश के नागरिकों को 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसा चार किस्तों में भेजा जाता है।
जो भी लोग इसके पत्रताओं को पूरा करते हुए भी इसके लाभ से वंचित है। उन सभी को बता दे कि अब आप सभी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से या फिर ऑफलाइन के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से संबंधित विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में बताई गई है। यदि आप भी इस योजना में आवेदन करते हैं। तो आपके घर बनाने के लिए सरकार की ओर से पूरी सहायता प्रदान की जाएगी।
पीएम आवास योजना के उद्देश्य क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे नागरिक जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है या फिर कच्चे मकान में जीवन यापन कर रहे हैं। उन सभी को आर्थिक सहायता प्रदान करके पक्के मकान का निर्माण करवाना है। देश के नागरिकों का जीवन सुख और समृद्धि से बीते इसके लिए सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं चलाई जाती है। जिसमें से एक प्रधानमंत्री आवास योजना है। इस योजना के माध्यम से अभी तक लाखों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ दिया जाएगा।
- आवेदक के पास पहले से पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार का वार्षिक आय 250000 से कम होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- यदि पहले से किसी आवास योजना का लाभ मिला है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
पीएम आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- चालू मोबाइल नंबर
पीएम आवास योजना मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आप ‘Citizen Assessment‘ वाले विकल्प चुनेंगे और लागू विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आप आवश्यक सभी जानकारी को भरेंगे।
- व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के बाद आप बैंक खाता संबंधी जानकारी को भरेंगे।
- अब आप आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
- इसके बाद आप फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
- अब आपको इसका रसीद प्राप्त हो जाएगा जिससे आप प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।