Ayushman Card Kaise Banaye: केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब नागरिकों के लिए विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना रखा गया है। जिसके तहत गरीब परिवारों को केंद्र सरकार हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार प्रदान कर रही है। भारत सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के तहत देश के करीब 30 करोड़ से अधिक नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारी नागरिक 1 वर्ष में 5 लाख तक का मुफ्त उपचार प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा सरकार द्वारा इस योजना के लिए सूचीवृद्ध किए गए सभी शासकीय एवं प्राइवेट अस्पताल में प्रदान की जा रही है।
अगर आप भी भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Ayushman Card Kaise Banaye
भारत सरकार द्वारा 23 अक्टूबर 2018 को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई इस योजना को हम आयुष्मान भारत योजना के नाम से जानते हैं। इसके तहत गरीब परिवारों को केंद्र सरकार हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार करने की सुविधा प्रदान कर रही है।
इस योजना में ना सिर्फ गरीब परिवार 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं। बल्कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारी नागरिक 1300 से भी अधिक बीमारियों की निशुल्क जांच भी कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई है। देश के गरीब परिवार इस योजना हेतु निर्धारित पात्रता का पालन करते हुए अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कोई भी लाभार्थी अपने नजदीक के प्राइवेट या फिर शासकीय अस्पताल में जाकर निशुल्क उपचार सुविधा प्राप्त कर सकता है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी पात्रता
अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रता का पालन करना होगा।
- भारत में रहने वाले मूल निवासी परिवार आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
- इस योजना का लाभ केवल पात्रता धारी परिवार को ही दिया जाएगा।
- गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार आयुष्मान भारत योजना में पात्र माने जाएंगे।
- सामाजिक और आर्थिक जनगणना में शामिल परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लगने वाले दस्तावेज
अगर आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। आगे हम आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है।
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको इस योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको इसके होम पेज पर जाना है।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहा है बेनिफिशियरी लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब इस पेज में आप आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर दीजिए।
- अब इस मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना होगा।
- सफलतापूर्वक ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
- इस पेज में आपको अपने आधार कार्ड को ओटीपी या फिर बायोमेट्रिक के माध्यम से वेरीफाई करना होगा।
- आधार कार्ड वेरीफाई हो जाने के बाद आपके सामने आपके परिवार के सदस्यों की सूची खुलकर आ जाएगी।
- जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना है उसका चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको आयुष्मान कार्ड बनाने वाले सदस्य का आधार कार्ड फिर से ओटीपी या फिर बायोमेट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से वेरीफाई करना होगा।
- सदस्य का आधार वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस प्रकार आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।