Flipkart Personal Loan Apply: कई बार हमें इमरजेंसी में पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। हम इमरजेंसी की स्थिति में या तो हमारे रिश्तेदार से पैसे मांगते हैं या फिर हमारे दोस्तों से। परंतु कहीं से मदद न मिलने की स्थिति में हमें पर्सनल लोन लेने का ख्याल आता है। ऐसे में हम गूगल पर सबसे पहले पर्सनल लोन के बारे में सर्च करते हैं। बहुत सारी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन की सूची हमारे सामने खुलकर आ जाती है। लेकिन यदि आप इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वह भी भरोसेमंद वेबसाइट और एप्लीकेशन के माध्यम से, तो अब आप फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आज मैं आपको इस आर्टिकल में फ्लिपकार्ट द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन के बारे में जानकारी देने वाला हूं। बहुत ही आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप फ्लिपकार्ट के जरिए अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर मिलेगा और आसान किस्तों में आप इसे चुका सकेंगे। आर्टिकल में आखिर तक बने रहें क्योंकि हम आपको फ्लिपकार्ट द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
Flipkart Personal Loan Apply
जैसा कि आप सभी जानते हैं, फ्लिपकार्ट एक शॉपिंग प्लेटफार्म है, जहाँ से हम चीजों को खरीद सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ट ने अब लोन सुविधा की भी शुरुआत की है? यानी कि अब आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए एक्सिस बैंक द्वारा पर्सनल लोन दिया जा रहा है। आप फ्लिपकार्ट के जरिए 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और इसे आसान किस्तों में चुका भी सकते हैं।
यदि आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आप 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, लोन की राशि आवेदन करने वाले व्यक्ति की सिविल स्कोर और पिछले बैंक रिकॉर्ड्स पर निर्भर करती है। लोन अप्रूवल हो जाने के बाद सीधे आपके बैंक खाते में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दी जाती है।
Flipkart Personal Loan Apply Interest & Processing Fees
यदि आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको इस पर कितना ब्याज लगेगा और कितनी प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा, इसकी सारी जानकारी आगे प्रदान की जा रही है।
Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le
यदि आप ₹2,00,000 का लोन ले रहे हैं, जिस पर 13.90% की ब्याज दर लागू होगी। इस लोन को आपको 24 महीनों में चुकाना होगा, जिसके लिए हर महीने ₹9,593 की ईएमआई देनी होगी। लोन प्रोसेसिंग के लिए 2% शुल्क लिया जाएगा, जो ₹4,000 है, और इस पर 18% जीएसटी यानी ₹720 जोड़ा जाएगा, जिससे प्रोसेसिंग शुल्क कुल ₹4,720 हो जाएगा। इसके अलावा, ₹20 का स्टाम्प ड्यूटी चार्ज भी लगेगा। इन सभी कटौतियों के बाद, आपके खाते में ₹1,95,260 की राशि जमा की जाएगी।
Flipkart Personal Loan Apply Eligibility
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
- स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
- मासिक इनकम ₹20,000 से अधिक होनी चाहिए।
Flipkart Personal Loan Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Flipkart Personal Loan Apply
- सबसे पहले, फ्लिपकार्ट की वेबसाइट या ऐप खोलें और अपनी लॉगिन आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें।
- इसके बाद, पर्सनल लोन सेक्शन में जाएं और ‘पर्सनल लोन’ विकल्प को चुनें।
- अब, अपना पैन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपना आधार नंबर और पैन कार्ड अपलोड करें।
- ऑटोमेटिक रीपेमेंट सेट करने के लिए अपने बैंक खाते की जानकारी भरें।
- सारी जानकारी भरने के बाद, अपना आवेदन सबमिट करें।
- केवाईसी प्रक्रिया पूरी होते ही, लोन की स्वीकृति मिलने पर राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।