Krishi Sakhi Yojana 2024: आज के युग में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर कृषि कार्य में हिस्सा ले रही है। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को कृषि कार्य के आधुनिक तरीके को सीखाने के लिए कृषि सखी योजना की शुरुआत की है। इस योजना को बैंक सखी योजना के तर्ज पर शुरू किया गया है। जिसमें महिलाओं को आधुनिक खेती से जुड़े प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। ताकि महिलाएं कृषि कार्य को बेहतर तरीके से करके 60 हजार रुपए से लेकर 80 हजार रुपए तक की इनकम कर सके।
अगर आप भी कृषि सखी योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको कृषि सखी योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के अलावा इस योजना हेतु आवेदन फार्म जमा करने एवं लगने वाले दस्तावेज की जानकारी भी देने वाले हैं।
Krishi Sakhi Yojana 2024
सरकार द्वारा शुरू की गई कृषि सखी योजना के तहत प्रशिक्षित महिलाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जा चुके हैं। दरअसल इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 15 जून 2024 को की गई थी। इस योजना के तहत कृषि सखी महिलाओं को सरकार खेती-बाड़ी से जुड़े विभिन्न प्रशिक्षण जैसे: जैविक खेती, जैविक खाद्य निर्माण, बीज संस्करण, नवीन मृदा परीक्षण तथा कृषि ड्रोन के उपयोग के लिए प्रशिक्षण प्रदान करती है।
इस प्रकार इस योजना के तहत सरकार महिलाओं की खेती में भागीदारी को बढ़ाने एवं फसल उत्पादन में वृद्धि करने का कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ मिलकर खेती-बाड़ी के कार्य करती हैं। अगर इन महिलाओं को खेती-बाड़ी से जुड़े कार्यों के प्रति प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तो महिलाओं के सशक्तिकरण को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा किसान परिवार की महिलाएं खेती-बाड़ी में जरूरी प्रशिक्षण के साथ फसल उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि कर सकती है।
Krishi Sakhi Yojana Eligibility
अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन फार्म जमा कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस योजना में आवेदन फार्म जमा करने से पहले सरकार द्वारा निर्धारित की गई जरूरी पात्रता की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। आगे हम आपको कृषि सखी योजना के लिए निर्धारित पात्रता की जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
- कृषि सखी योजना के तहत केवल भारत की मूल निवासी महिलाएं अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को ही लाभान्वित किया जाएगा।
- लघु एवं सीमांत कृषक वर्ग की महिलाएं इस योजना के लिए पात्र मानी जायेंगी।
- आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला को कृषि संबंधी जानकारी होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत केवल ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
Krishi Sakhi Yojana Required Documents
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कृषि सखी योजना के तहत आवेदन फार्म जमा कर खेती-बाड़ी से जुड़ी जरूरी प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता लगेगी।
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- बैंक पासबुक
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- भूमि संबंधी जानकारी
- मोबाईल नंबर
Krishi Sakhi Yojana Application Process
कृषि सखी योजना के तहत केवल ऑफलाइन आवेदन फार्म जमा किए जा सकते हैं। अगर आप भी इस योजना में ऑफलाइन आवेदन जमा करना चाहते हैं, तो आपको आगे बताई जा रही निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने नजदीक के कृषि विभाग कार्यालय में जाना होगा।
- संबंधित कार्यालय जाकर आपको कृषि सखी योजना से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त करनी होगी।
- कार्यालय द्वारा आपको कृषि की योजना का आवेदन फार्म दिया जाएगा।
- सभी जरूरी जानकारी को इस आवेदन फार्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को अच्छे से भरना होगा।
- इस योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ संलग्न करने होंगे।
- आखिर में इस आवेदन फार्म को आप संबंधित कार्यालय जाकर जमा कर दीजिए।
इस प्रकार आप कृषि सखी योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन फार्म जमा कर कृषि कार्य से जुड़े प्रशिक्षण प्राप्त कर ₹60,000 से लेकर ₹80,000 रुपए तक की इनकम कर सकती है।