Ladli Laxmi Yojana – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। इन्हीं में से एक लाडली लक्ष्मी योजना है जो कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के जन्म पर 1,43,000 का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। जिसकी सहायता से बालिका के शिक्षा एवं विवाह के समय में आर्थिक मदद मिल सकती है।
यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले लोग हैं तो आप सभी को बता दें की लाडली लक्ष्मी योजना से संबंधित जानकारी आपको पता होनी चाहिए। यदि आपके घर में बेटी का जन्म होता है। तो बस मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आपकी बेटी के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन से संबंधित सभी जानकारी जैसे की पात्रता योग्यता आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज इन सभी को विस्तार से इस लेख में बताया गया है।
Ladli Laxmi Yojana क्या है?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की बालिकाओं को 143000 का प्रोत्साहन राशि देने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना की शुरुआत से राज्य में लिंग अनुपात को कम करने तथा बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को पैदा करने के लिए किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं को गम में ही मार दिया जाता था। इस पर रोक लगाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई जिसके माध्यम से गरीब पार्टी की बाढ़ में यदि बालिका का जन्म होता है तो उसके शिक्षा एवं विवाह के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख 45 हजार रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जाता है। इसका उपयोग करके बालिकाएं अपनी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकती है। साथी उनके विवाह में भी काफी मदद मिलता है। इस योजना के माध्यम से खास तौर पर गरीब परिवार की बेटियों को लाभ दिया जा रहा है।
लाडली बहनों को 15वी किस्त मे मिलेगा 1500 रुपया
Ladli Laxmi Yojana के लिए पात्रता
- आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- बालिका के माता-पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
- बालिका के माता-पिता में से कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 और उसके बाद होना चाहिए।
- आवेदन हेतु बालिका गांव के किसी आंगनवाड़ी केंद्र से पंजीकृत होनी चाहिए।
Ladli Laxmi Yojana के लाभ
- बालिकाओं को 145000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- बालिकाओं को शिक्षा और विवाह में प्रोत्साहन राशि से मदद किया जाता है।
- इस योजना के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक सोच बालिकाओं के लिए पैदा होती है।
- बालिका कॉल लाडली लक्ष्मी योजना के तहत आश्वासन सर्टिफिकेट दिया जाता है।
- राज्य में लिंगानुपात को कम करने के लिए और बालिकाओं को शिक्षित बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
Ladli Laxmi Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- माता-पिता का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- बालिका का फोटो
- बालिका का समग्र आईडी
- चालू मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
Ladli Laxmi Yojana मे आवेद्य कैसे करे?
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाना होगा।
- अब आप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लाडली बहन योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करेंगे।
- आवेदन फार्म में आवश्यक सभी जानकारी को आप सही-सही भरेंगे।
- इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ आवेदन फार्म का आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करवा देंगे।
- आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से आप क्या आवेदन की सत्यापन की जाएगी।
- इसके बाद 15 दिनों के अंदर आपको फिजिकल सर्टिफिकेट आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से प्राप्त हो जाएगा।